बरेली, जनवरी 30 -- प्राइमरी स्कूलों की तरह सहकारी समितियों की जर्जर बिल्डिंग को मिशन कायाकल्प के जरिए संवारा जाएगा। सहकारी समितियों की बिल्डिंग को संवारने का खर्च क्षेत्र पंचायत से उठाया जाएगा। पहले चरण में बरेली की 28 जर्जर सहकारी समितियों को बिल्डिंग को चुना गया है। अगले महीने सहकारी समितियों का कायाकल्प शुरू हो जाएगा। सहकारी समितियों की बिल्डिंग जर्जर होने की वजह से बरसात में खाद-बीज और कीटनाशक के भीगने की शिकायत आती हैं। खिड़की-दरवाजे टूटने से चोरी का खतरा रहता है। कई सहकारी समितियों की बाउंड्री नहीं है। टॉयलेट समेत बुनियादी सुविधाएं भी नदारद हैं। डीएम रविंद्र कुमार ने मिशन कायाकल्प के जरिए सहकारी समितियों की बिल्डिंग को दुरुस्त कराने की योजना तैयार की। सभी ब्लॉक के बीडीओ को जर्जर सहकारी समितियों का क्षेत्र पंचायत के बजट से कायाकल्प कर...