पटना, जून 28 -- बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि मिशन कर्मयोगी और इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग (आईजीओटी) प्लेटफार्म राज्य के प्रशासन को उत्तरदायी, पारदर्शी एवं नवाचारी बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। ये न केवल प्रशासनिक क्षमता को मजबूत करते हैं, बल्कि यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रत्येक सरकारी कर्मचारी बदलती जरूरतों के अनुसार खुद को लगातार अपडेट करना रहे। मुख्य सचिव श्री मीणा शनिवार को मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में 'मिशन कर्मयोगी, इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग (आईजीओटी) प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मिशन कर्मयोगी आईजीओटी के तहत नामित नोडल पदाधिकारियों के लिए किया गया था। इस मौके पर मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं केवल ज...