संभल, दिसम्बर 16 -- आकांक्षात्मक विकासखंड असमोली और गन्नौर में नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतकों के शत-प्रतिशत संतृप्तिकरण के उद्देश्य से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों, शासन तथा जनपद संभल की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में मिशन कर्मयोगी चौपाल वैन एवं एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। मिशन कर्मयोगी चौपाल वैन में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से शासन-प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी वीडियो के रूप में ग्रामीणों को दी जा रही है। वैन के संचालन को प्रभावी बनाने के लिए एक विस्तृत रूपरेखा तैयार कर खंड विकास अधिकारियों, सहायक विकास अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम पंचा...