लखनऊ, सितम्बर 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य कर विभाग मिशन कर्मयोगी कोर्स न करने वाले कार्मिकों का वेतन रोकेगा। अपर आयुक्त लेखा अशोक कुमार सिंह ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि मिशन कर्मयोगी के ई-जीओटी पोर्टल पर उपलब्ध कोर्स करना अनिवार्य किया गया है। मिली रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद भी काफी संख्या में कर्मचारियों ने यह कोर्स नहीं किया है। इसलिए अनिवार्य रूप से कोर्स कर लें। आहर वितरण अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कोर्स न करने वाले कार्मिकों का सितंबर माह का अक्तूबर में दिया जाना वाला वेतन रोक दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...