सहारनपुर, सितम्बर 30 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला मिशन कम्पाउंड में चोर ने एक दुकान को खंगाल लिया। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज किया। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान कर 12 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी की नकदी व सामान बरामद हुआ है। मिशन कम्पाउंड निवासी श्याम पाल नरूला पुत्र श्री चन्द्र भान नरूला ने मंगलवार को कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उनकी दुकान के ताले तोड़कर और गल्ले से 25 से 30 हजार चोरी कर लिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार करने को पुलिस टीम को लगाया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपी की शिनाख्त की। पुलिस ने आरोपी राम लखन मौर्य पुत्र कढिले मौर्य निवासी गोपालपुर पश्चिम, थाना सांधना, जिला सीतापुर को रोडवेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार ...