सहारनपुर, सितम्बर 27 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. ओमकार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु पूर्व में पंजीकृत अभ्यर्थियों के प्रवेश की अंतिम तिथि 24 सितम्बर निर्धारित की गई थी। जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लिया है, उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश हेतु 29 सितम्बर को एक दिन का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। अतः सभी पूर्व पंजीकृत, अभी तक प्रवेश न लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 29 सितम्बर को विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित होकर अपने प्रवेश को रिक्त सीटों के सापेक्ष सुनिश्चित कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...