रांची, मई 31 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय (आरयू) के अंतर्गत एसएस मेमोरियल कॉलेज के स्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दाखिला लेने के लिए 19 जून तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इस कॉलेज में स्नातक के सभी संकायों (कला, विज्ञान, वाणिज्य) के विषयों की पढ़ाई कराई जाती है। रेगुलर कोर्स में 20 और वोकेशनल पाठ्यक्रम में दो विषयों की पढ़ाई की सुविधा है। जैक बोर्ड, सीबीएससी और आईसीएसई बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी एसएस मेमोरियल कॉलेज में नई शिक्षा नीति-2020 (एनईपी) के तहत चार वर्षीय स्नातक के शैक्षणिक सत्र 2025-29 में दाखिले के लिए चांसलर पोर्टल https://jharkhanduniversities.nic.in के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी आखिरी तिथि 19 जून है। सीयूईटी स्कोर वालों को प्राथमिकता नामांकन के लिए प्राप्त आवेदन के आधार ...