पटना, नवम्बर 30 -- लोयोला मोंटेसरी स्कूल ने (सत्र 2026-27) नर्सरी और एलकेजी कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि की घोषणा कर दी है। अभिभावक सात दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसंबर निर्धारित है। नामांकन से संबंधित विस्तृत जानकारी जल्द ही स्कूल की वेबसाइट www.loyolamontessoripatna.com पर जारी की जाएगी। अभिभावक वेबसाइट पर जाकर नियमित अपडेट देख सकते हैं। स्कूल प्रशासन ने कहा है कि पहली से नौवीं कक्षा तक नामांकन के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। वहीं 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन पंजीयन आईसीएसई बोर्ड 2026 के परिणाम आने के बाद शुरू होगा। डॉन बॉस्को में नामांकन के लिए आज से फॉर्म मिलेगा डॉन बॉस्को प्राइमरी स्कूल में एलकेजी में नामांकन के लिए आज से ऑफलाइन फॉर्म मिलेगा। अभिभावक 20 दिसंबर तक आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। जो ऑ...