रांची, मई 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) मेसरा के प्रबंधन अध्ययन विभाग के तहत चार वर्षीय बैचलर इन होटल मैनेजमेंट (बीएचएम) पाठ्यक्रम के शैक्षणिक सत्र 2025-29 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020, के अनुरूप संरचित है और विद्यार्थियों को लचीले शैक्षणिक मार्ग अपनाने के लिए प्रवेश और निकास के विभिन्न विकल्प प्रदान करता है। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को आतिथ्य और सेवा उद्योग में करियर के लिए आवश्यक ज्ञान और व्यावहारिक कौशल प्रदान करता है। इस पाठ्यक्रम को करने के बाद संस्थान के छात्र-छात्राओं को देश-विदेश के अग्रणी होटलों व सेवा क्षेत्रों में प्लेसमेंट मिला है। इसमें प्रवेश के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी...