बुलंदशहर, अगस्त 18 -- चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ ने संबंधित डिग्री कॉलेजों में स्नातक के प्रवेश आज से फिर शुरू होंगे। विवि ने पहली कटऑफ में आज छात्रों को प्रवेश का अंतिम मौका दिया है। कॉलेजों ने मेरिट बनाकर चस्पा कर दी थी। बीच में कई दिन का अवकाश होने के कारण प्रवेश प्रकि्रया बंद थी। आज शाम चार बजे तक छात्रों के प्रवेश होंगे। इसके बाद कॉलेज दूसरी मेरिट तैयार करेंगे। पहली मेरिट में दो हजार से अधिक छात्रों के प्रवेश हो चुके हैं। सीसीएसयू मेरठ ने बीए, बीएससी व बीकॉम और एमए, एमएससी व एमकॉम प्रथम वर्ष 2025-26 में छात्रों के प्रवेश चल रहे हैं। विवि ने इस बार प्रवेश प्रकि्रया में बड़े स्तर पर बदलाव कर दिया है। एडेड व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों द्वारा स्वयं मेरिट तैयार छात्रों के प्रवेश किए जा रहे हैं। आठ अगस्त से छात्रों के प्रवेश चल रहे हैं। बीच में अ...