सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 में संचालित एलएलबी (3 वर्षीय) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 28 अक्तूबर 2025 तक विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. ओमकार सिंह ने बताया कि यह निर्णय विद्यार्थियों के हित में लिया गया है, ताकि जिन अभ्यर्थियों ने अब तक पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें एक अंतिम अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि ऑफर लेटर 29 अक्तूबर 2025 दोपहर 12 बजे जारी किए जाएंगे। इसके बाद महाविद्यालयों को 29 अक्तूबर दोपहर 1 बजे से 30 अक्तूबर 2025 तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर विश्वविद्यालय एवं समर्थ पोर्टल पर पुष्टि करना अनिवार्य होगा। मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 में संचालित बीए...