सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (LL.M, Master of Law, M.P.Ed, M.Ed को छोड़कर) के लिए सत्र 2025-26 की अंतिम ओपन वरीयता सूची जारी करने संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां घोषित कर दी हैं। प्रवेश समन्वयक प्रो ओमकार सिंह के अनुसार, पंजीकरण की अंतिम तिथि 08 अक्टूबर निर्धारित की गई है। संबंधित महाविद्यालयों में रिक्त सीटों के सापेक्ष पंजीकरण फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 09 अक्टूबर 2025, दोपहर 2 बजे है। महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय द्वारा मास्टर डाटा 09 अक्टूबर 2025, शाम 4 बजे उपलब्ध कराया जाएगा। इसी दिन शाम 5 बजे तक वरीयता सूची एवं ऑफर लैटर जारी किए जाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया 10 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 तक पूरी की जाएगी, जबकि विश्वविद्यालय पोर्टल एवं समर्थ पोर्टल पर प्रवेश पुष्टि की अंतिम तिथि 1...