बुलंदशहर, जुलाई 12 -- चौधरी चरण सिंह विवि से सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों में यूजी में प्रवेश के लिए पहली कटऑफ इसी सप्ताह में आने की उम्मीद है। विवि ने छात्रों को 13 जुलाई तक पंजीकरण करने का मौका दिया है और इसमें छात्र संशोधन भी कर सकते हैं। विवि रजिस्ट्रेशन के बाद पहली मेरिट जारी कर देगा और इसके साथ ही छात्रों के प्रवेश शुरू हो जाएंगे। जिले से 20 हजार छात्रों ने अभी तक अपने पंजीकरण करा लिए हैं। कॉलेजों में भी प्रवेश को लेकर तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। सीसीएसयू मेरठ के कॉलेजों में नए सत्र 2025-26 में बीए, बीएससी व बीकॉम में प्रवेश के लिए विवि द्वारा छात्रों के पंजीकरण कराए जा रहे हैं। विवि ने अब दूसरी बार रजिस्ट्रेशन करने की तिथि को बढ़ाया है। करीब दो माह से छात्र रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। डीएवी पीजी कॉलेज के चीफ प्रोक्टर राजीव सिरो...