बुलंदशहर, अगस्त 28 -- चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक के साथ अब परास्नातक के प्रवेश भी चल रहे हैं। गुरुवार को बीए, बीएससी व बीकॉम में प्रवेश लेने का छात्रों के पास अंतिम दिन था, तो कॉलेजों में छात्रों की भीड़ रही है। जिले के डिग्री कॉलेजों में स्नातक की लगभग 75 फीसदी सीटें भर चुकी हैं। पीजी में अभी छात्रों के पास आज प्रवेश का लास्ट दिन रहेग। विवि के आदेश पर कॉलेजों ने तीन मेरिट बनाकर छात्रों के प्रवेश किए हैं। विवि शनिवार तक छात्रों के लिए स्नातक में समय बढ़ा सकता है। देर शाम तक इसके लिए विवि ने कोई आदेश जारी नहीं किए थे। सीसीएसयू मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में छात्रों के बीए, बीएससी व बीकॉम में प्रवेश चल रहे हैं। विवि के आदेश पर कॉलेजों ने तीसरी मेरिट जारी की है। जिसके प्रवेश 28 अगस्त तक कॉलेजों में होने थे। गु...