बागपत, मई 25 -- चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए छात्रों के पंजीकरण चल रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि पहली मेरिट जून के प्रथम सप्ताह में जारी कर दी जायेगी। आईसीएसई, यूपी और सीबीएसई बोर्ड के 12वीं परीक्षाओं के नतीजे आ चुके हैं। रिजल्ट आने के बाद अब छात्र स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले लेने को जुट चुके हैं। चौधरी चरणसिंह विवि से सम्बद्ध कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए इन दिनों पंजीकरण कराने की प्रक्रिया में छात्र लगे हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि जून माह के प्रथम या दूसरे सप्ताह में विवि पहली मेरिट जारी कर देगा और इसके बाद छात्रों के एडमिशन शुरू हो जाएंगे। विवि को सीबीएसई के परीक्षा परिणाम का इंतजार था, जिसके बाद अब रजिस्ट्रेशन में काफी तेजी हो रही है। विवि इस बार केवल दो मेरिट जारी करेगा और फिर इसके बाद छात्रों के प्रव...