बुलंदशहर, अगस्त 26 -- चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष 2025-26 में दो कटऑफ के प्रवेश होने के बाद अब तीसरी कटऑफ तैयार हो गई है। कॉलेज आज 26 अगस्त को तीसरी मेरिट जारी कर देंगे और 27 व 28 तक छात्रों के प्रवेश होंगे। एडेड कॉलेजों में 50 फीसदी से अधिक सीटें भर चुकी हैं। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सबसे ज्यादा सीटें रिक्त हैं। इस मेरिट के प्रवेश समाप्त होने के बाद विवि छात्रों के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन खोल देगा। कॉलेजों ने भी प्रवेश को लेकर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। विवि ने छात्रों को केवल दो दिन का समय प्रवेश के लिए दिया है। सीसीएसयू मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम के प्रवेश चल रहे हैं। विवि ने कॉलेजों को स्वयं मेरिट बनाने के आदेश दिए हैं तो कॉलेज इसी के आधार पर छात्रों के प्रवेश कर...