बागपत, अक्टूबर 27 -- काफी प्रयास के बाद भी अपार आईडी नहीं बन पा रही है। यह समस्या और बड़ी हो चली है क्योंकि स्नातक कक्षाओं के सेमेस्टर फार्म भरने में भी अपार आईडी अनिवार्य कर दी गई है। दरअसल, प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र की ओर से सभी बच्चों की अपार आईडी बनाने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए बच्चे का आधार, पैन, माता-पिता के आधार और पैन सभी में नाम और अन्य विवरण बिल्कुल एक जैसे होने चाहिए। अधिकतर मामलों में माता-पिता के नाम सभी कागजात में एक जैसे नहीं हैं। यूडायस पोर्टल पर डाटा अपडेट न होने और माता-पिता के आधार, पैन और बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र आदि में विवरण मैच न होने के कारण अपार आईडी बनने में दिक्कत आ रही है। इसका बड़ा खामियाजा स्नातक छात्रों को भी भुगतना पड़ रहा है क्योंकि अब विवि द्वारा सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरवा...