बागपत, जून 9 -- चौधरी चरणसिंह विवि से सबद्ध कॉलेजों में स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं में छात्र पंजीकरण कराने मेंं दिक्कतें हो रही है, क्योंकि समर्थ पोर्टल में तकनीकी खराबी इसकी वजह बनी हुई है। छात्रों ने समर्थ पोर्टल में आई तकनीकी खराबी को जल्द से जल्द दूर कर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कराएं जाने की मांग की। दरअसल, यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड व आईसीएससी बोर्ड का इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आए काफी समय बीत चुका है, जिसके बाद छात्रों ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराएं जाने की मांग शुरू कर दी गई थी। फिलहाल विवि ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कराने की प्रक्रिया शुरू कराई हुई है। छात्र समर्थ पोर्टल के द्वारा पंजीकरण कराकर स्नातक कक्षाओं में प्रवेश कर सकते है, लेकिन अभी से ही समर्थ पोर्टल मे...