बागपत, अगस्त 8 -- इस बार फिर से विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक (यूजी) कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रथम कटऑफ जारी करने में काफी समय लगा दिया। काफी उठापटक के बीच गुरुवार की शाम जारी हुई प्रथम मेरिट लिस्ट को कॉलेजों में चस्पा नहीं किया जा सका। कहने को तो जारी की गई मेरिट के आधार पर छात्रों को पांच दिन का समय दाखिले के लिए दिया गया है, लेकिन दो दिन अवकाश है और शुक्रवार को भी डीजे, जेवी कॉलेज में अवकाश रहा। चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय द्वारा आखिरकार लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को यूजी कक्षा (स्नातक) में दाखिला लेने वाले छात्रों की प्रथम कटऑफ जारी कर दी। खास बात यह है कि यह कटऑफ और दाखिले नई शिक्षा नीति के तहत जारी हुए हैं। हालांकि इसमे बीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, बीएससी फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोट्र्स की मेरिट रोक ली गई है। जनपद बागपत के जिन कॉलेजों की ...