बागपत, जून 24 -- प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। 27 जून से अब दाखिले की भागदौड़ शुरू हो जाएगी जिसकी तैयारी कॉलेजों ने शुरू कर दी है। दरअसल, 23 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। अब 27 जून से कॉउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से जिले के 2 राजकीय, एक एडिड पॉलीटेक्निक कॉलेज में दाखिले की भागदौड़ शुरू हो जाएगी। काउन्सिलिंग प्रक्रिया 27 जून से प्रारंभ होकर 14 अगस्त तक कुल पांच चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्य एवं विशेष दोनों चरण सम्मिलित हैं। प्रदेश के राजकीय, अनुदानित, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप एवं निजी क्षेत्र की पॉलीटेक्निक संस्थाओं में संचालित एक, दो एवं तीन वर्षीय इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं अन्य पा...