बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- बुलंदशहर। चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में तीसरी मेरिट के प्रवेश समाप्त होने के बाद भी तीन हजार से अधिक सीटें रिक्त हैं। सेल्फ फाइनेंस के साथ-साथ इस बार एडेड कॉलेजों में भी प्रवेश का टोटा है। विवि ने फिर से दो सितंबर तक छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोल दिया है। जिले से काफी कम संख्या में छात्रों ने पंजीकरण कराए हैं। दो सितंबर के बाद विवि के आदेश पर कॉलेज मेरिट तैयार कर छात्रों के प्रवेश करेंगे। कॉलेजों में प्रवेश को लेकर तैयारियां चल रही हैं। सीसीएसयू मेरठ के डिग्री कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम में नए सत्र 2025-26 के लिए छात्रों के प्रवेश चल रहे हैं। विवि द्वारा इस बार प्रवेश प्रकि्रया में बड़े स्तर पर बदलाव किया है। कॉलेजों को स्वयं मेरिट तैयार कर प्रवेश के आदेश दिए हैं। जुलाई तक प्र...