बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में यूजी व पीजी के प्रवेश के लिए मेरिट जारी हो गई है। स्नातक में चौथी तो परास्नातक में दूसरी मेरिट जारी हुई है। विवि के आदेश पर कॉलेजों ने यह मेरिट तैयार की है। एडेड कॉलेजों में 35 फीसदी सीटें खाली हैं तो प्राइवेट कॉलेजों में 70 फीसदी सीट खाली हैं। इसके अलावा परास्नातक में भी काफी सीटें खाली हैं, अभी केवल एक मेरिट के प्रवेश कॉलेजों में हुए हैं। शनिवार तक छात्रों के पास दोनों कटऑफ में प्रवेश का मौका है। हालांकि विवि द्वारा प्रवेश का समय बढ़ाया जा सकता है। सीसीएसयू मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक एवं परास्नातक के प्रवेश चल रहे हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यह प्रवेश प्रकि्रया चल रही है। बीए, बीएससी व बीकॉम में प्रवेश के लिए तीन मेरिट जारी हो चुकी हैं और ए...