बागपत, जुलाई 15 -- नई शिक्षा नीति के बावजूद स्टूडेंट्स का रुझान प्रोफेशनल कोर्सेस की तरफ बढ़ रहा है। वे ट्रेडिशनल कोर्स की बजाय प्रोफेशनल कोर्स की तरफ ज्यादा आकर्षित हैं। इसके बावजूद एडिड कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स न होने से छात्रों को निजी कॉलेजों की महंगी पढ़ाई की ओर रुख करना पड़ता है। दरअसल, कॉलेजों में अप्रैल माह से स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। बीए, बोकोम, बीएससी कक्षाओं में सीटों के सापेक्ष कई गुना अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। दो महीने बाद भी कॉलेजों में दाखिले के लिए पहली कटऑफ जारी नहीं हो सकी है। वहीं दूसरी ओर नई शिक्षा नीति के बावजूद स्टूडेंट्स का रुझान प्रोफेशनल कोर्सेस की तरफ बढ़ रहा है। वे ट्रेडिशनल कोर्स की बजाय प्रोफेशनल कोर्स की तरफ ज्यादा आकर्षित हैं, क्योंकि उन्हें लगता है उससे रोजगार के ...