रांची, मई 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज में स्नातक के शैक्षणिक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चांसलर पोर्टल https://jharkhanduniversities.nic.in के माध्यम से जारी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं स्नातक स्तर पर विज्ञान, कला और वाणिज्य के रेगुलर पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से 19 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज की ओर से नामांकन के लिए पहली चयन सूची 23 जून को ऑनलाइन जारी की जाएगी। वहीं, स्नातक के वोकेशनल पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कॉलेज की आधिकारिक www.marwaricollegeranchi.ac.in पर किया जा सकता है। कॉलेज में स्नातक में सर्वाधिक 1430 सीटें बीकॉम में उपलब्ध हैं। इसमें पुरुष प्रभाग में 550 सीटें हैं। वहीं, महिला प्रभाग में बीकॉम में डे शिफ्ट में 550 व इवनिंग श...