रांची, जुलाई 4 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज में स्नातक वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई। परीक्षा सिर्फ बायोटेक, बीएससी एआई एंड एमएल, बीसीए और बीबीए के लिए होगी। परीक्षा आवेदन आधारित होगी और सभी आवेदक इसके लिए एंड्रॉयड फोन साथ लाएंगे। बायोटेक, बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीएससी एआई एंड एमएल में दाखिले के लिए परीक्षा 11 जुलाई और बीबीए की प्रवेश परीक्षा 12 को ली जाएगी। वोकेशनल के अन्य कोर्सों के आवेदकों को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई है। इनमें बीएससी आईटी, सीएस, फैशन डिजाइनिंग, सीएनडी, एएमएएनएटी और डीपीएफएम हैं। इन विषयों में प्रवेश की मेधा सूची 5 जुलाई को marwaricollegeranchi.ac.in पर जारी होगी। बायोटेक, बीसीए, बीएससी एआई एंड एमएल और बीबीए की मेध सूची 14 जुलाई को जारी होगी। ...