बागपत, अगस्त 27 -- स्नातक कक्षाओं में चल रही दाखिले की भागदौड़ पर फिलहाल तो ब्रेक लगा हुआ है, लेकिन कुछ ट्रेड/विषयों में नाममात्र के हुए दाखिले से कॉलेज प्रबन्धन भी परेशान हैं। या यूं कहें कि इन विषयों के प्रति छात्रों का मोहभंग हो रहा है जो बेहद चिंता का विषय है। दरअसल, विवि द्वारा यूजी (स्नातक) कक्षाओं में दाखिले के लिए अभी तक दो कटऑफ जारी की हैं। कहने को तो 50 फीसदी से अधिक दाखिले लॉक किये जा चुके हैं और शेष ओपन मेरिट के जारी होने के बाद हो जाएंगे, लेकिन कुछ विषयों की स्थिति बेहद खराब हालत में हैं। या यूं कहें कि इस बार इन विषयों के प्रति छात्रों का मोहभंग हुआ है। इस वजह से कॉलेजों में मौजूदा सीटों को भरने में भी पसीने छूटते नजर आ रहे हैं। जनता वैदिक कॉलेज में बीएएसी (पीएसएम) की 80 में से करीब 30 सीटों पर भी दाखिला लॉक नहीं हुआ है। इसी ...