बागपत, जुलाई 31 -- इन दिनों कॉलेजों में बीएड के लिए दाखिले की प्रक्रिया जोरों पर है। बिना कॉउंसलिंग हुए ही सीमित सीटों पर प्रवेश के लिए छात्र एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में अर्हता हासिल कर चुके हैं, वे सम्बंधित कॉलेजों के चक्कर लगा रहे हैं। दरअसल, गत माह एक जून को ही बीएड में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी। इसके बाद परिणाम भी घोषित हो चुका है। प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसलिंग बुधवार से शुरू भी हो गई है। प्रवेश परीक्षा कराने वाले विवि की ओर से काउंसलिंग का कार्यक्रम अभी तक जारी किया जा चुका है। प्रथम चरण 30 जुलाई से 25 अगस्त, दूसरा चरण 27 अगस्त से चार सितंबर, पूल काउंसलिंग छह सितंबर से 10 सितंबर तक होगी। इसके बाद 12 सितंबर से 25 सितंबर तक सीधे प्रवेश वहीं अल्पसंख्यक कोटे से प्रवेश की तिथि 26 सितंबर से 30 ...