बुलंदशहर, मई 28 -- चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबंद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में रजिस्ट्रेशन प्रकि्रया तेजी से चल रही है। कॉलेजों में भी प्रवेश को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। एडेड कॉलेजों में सबसे ज्यादा छात्रों की प्रवेश के लिए भीड़ है और इनमें रजिस्ट्रेशन काफी तेज गति से हो रही हैं। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन की स्थिति ज्यादा खास नहीं है। जिले के 65 प्राइवेट कॉलेजों में अभी दो हजार के पार रजिस्ट्रेशन तक नहीं हो सके हैं। एडेड कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच गया है। विवि जून के दूसरे सप्ताह में पहली मेरिट जारी कर सकता है। सीसीएसयू मेरठ के कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम तथा प्रोफेशन कोर्स नए सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकि्रया को शुरू हुए करीब एक माह हो गया है। ...