बुलंदशहर, अगस्त 12 -- चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए जिले के कॉलेजों में सोमवार को भीड़ रही। दो दिन के अवकाश के बाद प्रवेश शुरू हुए हैं। विवि ने 12 अगस्त तक छात्रों को प्रवेश का मौका दिया है। कॉलेजों में 800 से अधिक प्रवेश हो चुके हैं। पोर्टल धीमा चलने के कारण छात्रों को प्रवेश में काफी दिक्क्त हो रही हैं। विवि पहली मेरिट में प्रवेश के लिए एक दिन का समय बढ़ा सकता है। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में अभी प्रवेश काफी कम हैं। एडेड कॉलेजों में सबसे ज्यादा छात्रों के प्रवेश हो रहे हैं। सीसीएयू मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में नए सत्र बीए, बीएससी व बीकॉम 2025-26 के लिए छात्रों के प्रवेश चल रहे हैं। विवि द्वारा इस बार कॉलेजों को स्वयं मेरिट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पहली मेरिट में आठ से ...