बागपत, जून 27 -- पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया पांच चरणों मे होगी जिसपर कॉलेजों में काम शुरू हो गया है। दरअसल, प्राविधिक शिक्षा निदेशालय की ओर से पांच चरण में काउंसलिंग करायी जाएगी। यह काउंसलिंग इंजीनियरिंग और अन्य पॉलिटेक्निक कोर्सों में प्रवेश के लिए होगी। काउंसलिंग के पहले चरण के लिए 27 जून से दो जुलाई तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। दिगम्बर जैन पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ अजय त्यागी के अनुसार काउंसलिंग तीन जुलाई को प्रथम चरण की सीट अलॉट की जाएगी। दूसरे चरण की काउंसलिंग 9 से 11 जुलाई तक चलेगी, 12 जुलाई को सीट अलॉट होंगी। तीसरे राउंड की काउंसलिंग 18 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगी चलेगी। इसके बाद विशेष काउंसलिंग चतुर्थ चरण से अंतिम पांचवे चरण की काउंसलिंग तक पूर्ण की जाएगी...