बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध डिग्री कॉलेज में स्नातक व परास्नातक की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को अंतिम दिन होने के चलते कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों की भीड़ रही। विवि के आदेश पर स्नातक में 19 सितंबर तक छात्रों के प्रवेश होंगे। यूजी की पांचवीं मेरिट में शामिल छात्र प्रवेश के लिए कॉलेज पहुंचे रहे हैं। सीसीएसयू मेरठ द्वारा स्नातक परास्नातक में छात्रों की प्रवेश कराए जा रहे हैं। प्रवेश प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य राजीव सिरोही ने बताया की बीए, बीएससी और बीकॉम समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉलेजों द्वारा पांचवीं मेरिट जारी की। इसमें शामिल छात्रों शुक्रवार तक प्रवेश का मौका दिया है। गुरुवार छात्र कॉलेजों में पहुंचे और प्रवेश कराया। कॉलेजों में दोपहर बाद तक प्रवेश प...