गोपालगंज, अप्रैल 27 -- - जेपीयू में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए 10 मई तक होगा आवेदन - जिले के 07 डिग्री कॉलेजों में होती है स्नातक की पढ़ाई गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्नातक पार्ट वन में दाखिले को लेकर छात्र ऑनलाइन आवेदन करने में जुटे हुए हैं। लेकिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय का वेबसाइट धीमा चलने के कारण छात्रों को आवेदन करने में परेशानी हे रही है। दो दिनों में करीब 450 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। उल्लेखनीय है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा सीबीसीएस चार वर्षीय स्नातक कोर्स के सत्र 2025-29 के पार्ट वन में नामांकन को लेकर 25 अप्रैल से आवेदन करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। मनीषा कुमारी, रानी कुमारी, प्रिंस कुमार, श्रेयस कुमार आदि छात्रों ने बताया कि शुक्रवार को हम लोग आवेदन करने के लिए साइबर कैफे में गए तो साइट बहुत ...