बागपत, अगस्त 17 -- चौधरी चरणसिंह विवि से सम्बद्ध कॉलेजों में आज प्रथम मेरिट के छात्रों के पास दाखिले को अंतिम अवसर होगा। वहीं दूसरी ओर अभी तक करीब 10 फीसदी एडमिशन ही लॉक हो पाए है। दरअसल, विवि द्वारा सात अगस्त को यूजी कक्षाओं में दाखिले के लिए पहली कटऑफ जारी की थी। 12 अगस्त तक का समय दाखिला लेने तक समय निर्धारित किया गया था। उसके बाद तिथि आगे बढ़ाते हुए इसे 18 अगस्त कर दिया गया था। इस अवधि में अवकाश की अधिक भरमार रहने से छात्रों को दाखिला लेने के लिए अधिक समय नहीं मिल पाया था। सबसे बड़ी समस्या ऑफर लेटर डाउनलोड करने में हो रही थी। अब सोमवार को पहली कटऑफ के एडमिशन का अंतिम दिन है, ऐसे में अगर विवि ने फिर से तिथि नहीं बधाई तो छात्रों के पास यह अंतिम अवसर होगा। इसके बाद दूसरी कटऑफ विवि द्वारा जारी की जाएगी। वहीं अभी तक पहली कटऑफ के तहत कॉलेजों ...