बागपत, अगस्त 13 -- बड़ौत। चौधरी चरणसिंह विवि से सम्बद्ध कॉलेजों में दाखिले यूजी की पहली कटऑफ में शामिल छात्रों की भीड़ उमड़ रही हैं। वही विवि ने पहली कटऑफ के दाखिले का समय 18 अगस्त तक बढा दिया है। दरअसल, विवि द्वारा यूजी की पहली कटऑफ के दाखिले के लिए आठ अगस्त से 12 अगस्त तक का समय निर्धारित किया था। इसमे से दो दिन तो रक्षाबंधन अवकाश के कारण खत्म हो गए। सोमवार व मंगलवार को छात्रों के पास प्रक्रिया पूरी करने का समय मिला। मंगलवार को पहली कटऑफ के तहत दाखिला लेने का अंतिम दिन सोचकर छात्र प्रक्रिया पूरी करने में व्यस्त रहे। जेवी कॉलेज, डीजे कॉलेज, जैन स्थानकवासी गल्र्स डिग्री कॉलेज एडिड कॉलेजों समेत दूसरे सभी कॉलेजों में प्रथम कटऑफ के अनुसार अभी बहुत कम सीट भरी हैं। शाम के समय सूचना मिली कि विवि ने दाखिले की तिथि में इजाफा कर दिया है। जेवी कॉलेज प...