बुलंदशहर, अगस्त 29 -- चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में चल रही परास्नातक की पहली मेरिट की प्रवेश प्रकि्रया आज संपन्न हो गई है। अंतिम दिन कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों की भीड़ रही। एडेड कॉलेजों में परास्नातक में शाम चार बजे तक 100 से अधिक प्रवेश हुए हैं। विवि ने प्रवेश कम होते देख अब स्नातक प्रथम वर्ष में फिर से पंजीकरण खोल दिए हैं। छात्र दो सितंबर तक अपने पंजीकरण करा सकेंगे। स्नातक में पंजीकण के बाद विवि के आदेश पर कॉलेज चौथी मेरिट बनाएंगे। पीजी की दूसरी मेरिट सोमवार को आ जाएगी। सीसीएसयू मेरठ के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष 2025-26 में छात्रों के प्रवेश चल रहे हैं। विवि के आदेश पर कॉलेजों ने स्वयं मेरिट बनाई है और इसके आधार पर प्रवेश हो रहे हैं। तीन मेरिट की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के अब विवि ने फिर से दो सितंब...