बुलंदशहर, अगस्त 21 -- चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट तैयार हो गई है। कॉलेजों ने विवि की गाइड लाइन के आधार पर मेरिट तैयार कर उसे चस्पा कर दिया है। 21 अगस्त बुधवार से छात्रों के प्रवेश शुरू होकर चार दिन तक चलेंगे। दूसरी मेरिट में करीब 70 फीसदी सीटें भर जाएंगी। इस मेरिट में छात्रों के प्रवेश तेजी से होंगे क्योंकि इसके बाद शायद कुछ ही कॉलेजों में तीसरी मेरिट बने। बीएससी व बीकॉम में दूसरी मेरिट में सीटें फुल होने के चांस हैं। कॉलेजों में प्रवेश को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पहली मेरिट में चार हजार से अधिक छात्रों के प्रवेश हुए हैं। सीसीएसयू मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष 2025-26 के प्रवेश चल रहे हैं। विवि द्वारा इस बार मेरिट जारी करके कॉलेजो...