बागपत, जून 24 -- चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया पर ब्रेक लगा हुआ है। छात्र प्रवेश के लिए डेढ़ माह से पहली कटऑफ का इंतजार कर रहे है। इससे विवि का शैक्षिक कलेंडर तक गड़बड़ा रहा है। दरअसल, डेढ़ माह से विवि द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले के लिए पंजीकरण किए जा रहे हैं। अभी तक पहली कटऑफ अभी तक जारी नहीं हो सकी है। छात्र प्रवेश के लिए कॉलेजों के चक्कर लगा रहे हैं। 20 जून तक पहली कटऑफ आने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब यह कटऑफ जुलाई माह के पहले हफ्ते तक भी जारी होने की कोई उम्मीद नहीं है। क्योंकि रजिस्ट्रेशन लगातार चल रहे हैं और आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब 30 जून तक पंजीकरण होंगे। बीए, बीकॉम कक्षाओं में प्रवेश के लिए सबसे ज्यादा मारामारी रजिस्ट्रेशन कराने में मची हुई ह...