बुलंदशहर, जुलाई 28 -- डिग्री कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष 2025 में प्रवेश के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने पूरा पैटर्न बदल दिया है। एडेड व प्राइवेट कॉलेज अपने-अपने कॉलेजों की स्वयं कटऑफ बनाएंगे। इसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर से डाटा उठाना होगा। विश्वविद्यालय मेरिट बनाने के लिए कॉलेजों को प्रशिक्षण भी देगा। विश्वविद्यालय ने इसके लिए कॉलेजों को आदेश जारी कर दिए हैं। अगस्त माह में जाकर कॉलेजों में प्रवेश शुरू होंगे। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में अभी रजिस्ट्रेशन कम हैं तो विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। जिले से करीब 15 हजार छात्रों ने स्नातक में पंजीकरण करा दिए हैं। सीसीएसयू मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए छात्रों के पंजीकरण चल रहे हैं। ...