बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री प्राइवेट कॉलेजों में स्नातक व परास्नातक की सीटों पर ज्यादा छात्रों के प्रवेश नहीं हुए हैं। बीए, बीएससी व बीकॉम में एडेड कॉलेजों में ज्यादा छात्रों ने अपने प्रवेश कराए हैं। विवि द्वारा अब रिक्त सीटों पर छात्रों के प्रवेश कराए जाएंगे इसके लिए ओपन मेरिट जारी होगा। इसी सप्ताह में विवि स्नातक में नए सिरे से छात्रों के प्रवेश करा सकता है। इसके अलावा प्रोफेशनल की पढ़ाई से छात्रों का मोहभंग होता जा रहा है। बीबीए, बीसीए एवं बीटेक जैसे महत्वपूर्ण कोर्सों में छात्रों के प्रवेश काफी धीमें हैं। स्नातक प्रथम वर्ष के साथ प्रोफेशनल में भी छात्रों के प्रवेश हो रहे हैं। जिले के करीब 40 कॉलेजों में प्रोफेशन कोर्सों की पढ़ाई होती है, मगर प्रवेशों की संख्या ज्यादा नहीं है। स्नातक में कॉलेज चार ...