बागपत, जुलाई 8 -- चौधरी चरणसिंह विवि से सम्बद्ध कॉलेजों में चल रही दाखिले की प्रक्रिया का पहला चरण एक दो दिन बाद पहली कटऑफ जारी होने के बाद पूरा हो जायेगा। इसके उलट अभी तक कॉलेजों के पास कितनी सीट फुल हो चुकी हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है। दरअसल, गत अप्रैल माह से कॉलेजों में पहले चरण के पंजीकरण स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए चल रहे थे जिनपर 30 जून को ब्रेक लगा। अब सम्भावित पहली कटऑफ का इंतजार हो रहा है जिसके लिए छात्र बाट जोह रहे हैं। स्नातक कक्षाओं में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए ज्यादा परेशानी खड़ी हो रही है, क्योंकि वे एडमिशन कहीं और भी नहीं ले पा रहे हैं। वहीं स्नातकोत्तर कक्षाओं के दूसरे साल में दाखिला लेने वाले छात्र भी पहले सेमेस्टर/साल का परीक्षा परिणाम न आने के कारण दुविधा में फ़ंसे हैं। छात्र-छात्राओं से लेकर कॉलेज प्रबं...