बागपत, जून 13 -- चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए छात्रों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जोरो पर है। वहीं नॉन अटेंडिंग कक्षाओं के लालच में निजी कॉलेजों का छात्र रुख कर रहे हैं। यह चलन पिछले कुछ समय से बढ़ गया हैं। सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने का आंकड़ा एडेड कॉलेजों में है, जबकि प्राइवेट कॉलेज काफी पीछे चल रहे हैं। इनमे अगर दाखिले हो रहे हैं तो वे नॉन अटेंडिंग कक्षाओं के लिए ज्यादा हो रहे हैं। छात्रों द्वारा पिछले कुछ सालों से कॉलेज न जाने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। निजी कॉलेजों में केवल इसलिए अतिरिक्त पैसा देकर नॉन अटेंडिंग कक्षाओं में दाखिला लिया जाता है। इसके लिए कॉलेज द्वारा विवि फीस से अलग 6000 से 8000 रुपये तक वसूले जाते हैं। वहीं दूसरी ओर विवि 15 जून के बाद पहली मेरिट जारी कर सकत...