रांची, जून 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय (आरयू) में समाजशास्त्र विभाग के तहत संचालित स्नातकोत्तर मानवाधिकार शिक्षा पाठ्यक्रम के शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 45 प्रतिशत प्राप्तांक से स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं इसमें नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। मानवाधिकार शिक्षा एक व्यापक पाठ्यक्रम प्रदान करता। इसमें मानवाधिकारों के विभिन्न पहलुओं जैसे सैद्धांतिक नियम, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कानून, संघर्ष और समाधान, अल्पसंख्यक अधिकार, मानवीय मुद्दे और अन्य विषय शामिल हैं। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से उपेक्षित वर्गों और समुदायों के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों की रक्षा और प्रचार के लिए आवश्यक उपकरणों की गहरी समझ प्रदान की जाती ...