बागपत, अगस्त 7 -- चौधरी चरण विवि ने यूजी की पहली मेरिट जारी कर दी है। मेरिट लिस्ट में छात्रों को 12वीं के प्रतिशत और वेटेज के आधार पर अंक दिए गए हैं। आज से 12 अगस्त तक छात्र दाखिला ले सकते हैं। दरअसल, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में संचालित कोर्सेस (बीए, बीएससी, बीकॉम, एलएलबी, बीएल आईएससी, डिप्लोमा आदि) में एडमिशन के लिए मेरिट के आधार पर पहली सूची तैयार की गई है। छात्रों की श्रेणीवार रैंकिंग की गई है और सभी योग्य विद्यार्थियों को यस दर्शाते हुए प्रवेश के लिए पात्र घोषित किया गया है। जेवी कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छात्र आज से अपने समर्थ पोर्टल के डैशबोर्ड पर मेरिट की स्थिति देख सक...