बागपत, अक्टूबर 27 -- अपार आईडी शिक्षकों से लेकर अभिभावकों के लिए सिर दर्द बन गई है। अपार आईडी बनाने के लिए आधार व स्कूल रिकार्ड मेल न खाने से छात्रों की अपार आईडी जनरेट में सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। दरअसल, विवि के सेमेस्टर फार्म भरने में इस बार अपार आईडी की अनिवार्यता की गई हैं। ऑनलाइन एग्जाम फार्म भरने वाले साइबर कैफे संचालकों का कहना है कि 70 फीसदी छात्र फार्म नहीं भर पा रहे हैं क्योंकि उनकी अपार आईडी नहीं बनी है। अब वे छात्र अपार आईडी बनवाने के लिए परेशान घूम रहे हैं। छात्रों के आधार औऱ कॉलेज में पूर्व में जमा किये गए कागजात मेल नहीं खा रहे हैं। आधार अपडेट कराने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ रही है। आधार अपडेट करने वाले कर्मी भी परेशान हैं क्योंकि बर्थ सर्टिफिकेट कलर, क्यूआर कोड सहित होना चाहिए, लेकिन पूर्व में जारी हो चुके ...