बागपत, सितम्बर 12 -- चौधरी चरणसिंह विवि द्वारा स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए जारी की गई पहली ओपन मेरिट के अंतिम दिन कॉलेजों में काफी गहमा गहमी रही। अब मेरिट में शामिल न हो सके छात्र अब दूसरी ओपन मेरिट का इंतज़ार करेंगे। दरअसल, चौधरी चरण सिंह विवि द्वारा सात अगस्त को प्रथम कटऑफ जारी की गई थी। इसके दाखिले 18 अगस्त तक हुए। इसके बाद 20 अगस्त को दूसरी कटऑफ जारी हुई जिसके तहत 24 अगस्त तक एडमिशन हुए। उसके बाद पहली ओपन मेरिट जारी हुई थी जिसके लिए छात्रों को 11 सितंबर तक का समय दिया गया था। बीए, बीएससी, बीकॉम में दाखिले के लिए छात्र-छात्राएं कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करने में व्यस्त रहे। दिगम्बर जैन कॉलेज, जनता वैदिक कॉलेज, जैन स्थानकवासी गल्र्स डिग्री कॉलेज समेत दूसरे कॉलेजों में चस्पा मेरिट के आधार पर चस्पा सूची के आधार पर दाखिले...