लखनऊ, मई 28 -- जिन अभ्यर्थियों को क्लैट कंसोर्टियम की ओर से डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय आवंटित हुआ है। उन्हें प्रवेश के लिए ऑलनाइन औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी करनी होगी। इस संबंध में विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी किया गया है। साथ ही शुल्क जमा करने के लिए लिंक भी जारी हुआ है। अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियों को क्लैट कंसोर्टियम वेबसाइट के निर्देशों और क्लैट कैलेंडर के अनुसार ऑनलाइन मोड में प्रवेश की औपचारिकताओं को पूरा करना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने पहले, दूसरे और तीसरे आवंटन सूची के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में फ्रीज विकल्प चुना है, उन्हें क्लैट कंसोर्टियम की अधिसूचित कार्यक्रम का पालन करते हुए 14 जून 2025 से विश्वविद्यालय वार्षिक शुल्क (कन्फर्मेशन और काउंसलिंग पंजीकरण शुल्क के समायोजन के बाद) जमा करने को कहा गय...