लखनऊ, जून 2 -- अवध क्षेत्र में विज्ञान पाठ्यक्रमों की पढ़ाई के लिए प्रसिद्ध रहा बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज (केकेवी) की स्थापना वर्ष 1954 में कला संकाय के साथ हुई थी। जिसके दो साल बाद साल 1956 में कॉलेज को लखनऊ विश्वविद्यालय से विज्ञान संकाय भी शुरू करने की अनुमति मिल गई। दूर-दूर से विद्यार्थी विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई करने के लिए केकेवी का ही रुख करते थे। जिसके बाद केकेवी में सत्र 1996-97 से हिंदी व समाजशास्त्र और 2001-02 से प्राणि विज्ञान में परास्नातक शुरू हुआ। जबकि वर्ष 2009-10 में वाणिज्य संकाय का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य प्रो. संजय मिश्रा ने बताया कि केकेवी में 60 के दशक से साल 2010 तक विज्ञान संकाय में एडमिशन को लेकर मारामारी रहती थी। लोग मंत्री, सांसद व विधायकों से सिफारिशें लगवाकर प्रवेश कराते थे। प्रवेश फार्म ज...