पीलीभीत, मई 21 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से संबद्व जनपद के डिग्री कॉलेजो में शैक्षिक सत्र 2025- 26 में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र-छात्राओं ने समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना चालू कर दिया है। पहले दिन समर्थ पोर्टल खुलने में दिक्कत पेश आई। जनपद मुख्यालय के उपाधि महाविद्यालय, राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय समेत कई डिग्री कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार से समर्थ पोर्टल पर छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करना प्रारंभ कर दिया। पंजीकरण कराने के बाद प्रिंटआउट आवंटित कॉलेज में जमा करना होगा। उपाधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दुष्यंत कुमार ने बताया कि नए शैक्षिक क्षेत्र के स्नातक प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया शुरू ह...