रांची, जुलाई 4 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेएन कॉलेज में पर्यावरण और जल प्रबंधन के स्नातक में नामांकन जारी है। किसी भी संकाय से न्यूनतम 45% अंक के साथ 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी इसमें सीधे दाखिला ले सकते हैं। दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन चांसलर पोर्टल jharkhanduniversities.nic.in होगा। प्राचार्या डॉ शम्शुन नेहार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व जल प्रबंधन जिस तहत वैश्विक चिंता का मुद्दा बनता जा रहा है। ऐसे में इनकी बेहतर व्यवस्था के लिए कुशल मानव संसाधन की जरूरत दुनियाभर में है। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ सत्यनारायण उरांव ने बताया कि यह कोर्स विद्यार्थियों को केंद्र, राज्य सरकार, एनजीओ व गैर सरकारी संगठनों में रोजगार का मौका देगा। इस विषय के स्नातकों के लिए प्लास्टिक उद्योग, नगर निगम, पेयजल व स्वच्छता विभाग, फूड इंडस्ट्री, वन विभाग में करियर की अच्छी ...