हल्द्वानी, नवम्बर 12 -- रामनगर। मिशन उत्तराखंड 2027 समिति के सदस्यों और विभिन्न संगठनों की बैठक 15 और 16 नवंबर को बागेश्वर में होगी। बुधवार को यह जानकारी मिशन उत्तराखंड 2027 संयोजन समिति के सदस्य और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने दी। कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में एक समान विचारधाराओं एवं राज्य की अवधारणा से जुड़ी क्षेत्रीय संगठनों का एक संयुक्त मोर्चा बनाने को लेकर संवाद का कार्यक्रम चल रहा है। 15 और 16 नवंबर को बागेश्वर में होने वाली बैठक में मिशन उत्तराखंड 2027 और उत्तराखंड 25 साल को लेकर विचार विमर्श व आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इसके लिए संघर्ष वहिनी बागेश्वर के संयोजक कवि जोशी, रमेश कृषक बैठक की तैयारी में जुटे हुए है। प्रभात ध्यानी ने सभी जन पक्षधर संगठनों और क्षेत्रीय पार्टियों से बैठक में भ...